
जौनपुर।शाहगंज,ताखा पश्चिम चिरैया मोड़ बाजार स्थित श्रीमती राजदेई सिंह महिला पीजी कॉलेज में अध्यनरत छात्राओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहगंज विधायक रमेश सिंह के हाथों स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्मार्टफोन आज के छात्राओं को नवीन परियोजनाओं एवं जानकारियों को जानने का सर्वाधिक सहज साधन है। जहां एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के उपयोगी जानकारियां मिल जाती हैं। जो समय की बचत करते हुए पूरे विश्व से हमें जोड़ते हैं।
उन्होंने इसके सदुपयोग करने और इससे अपनी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का सुझाव दिया।
महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ आरपी सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि स्मार्टफोन अनंत दुनिया का असीमित विस्तार है जहां प्रत्येक जिज्ञासा का समाधान बड़ी ही सुगमता से प्राप्त हो सकता है।
इस अवसर पर महविद्यालय की प्राचार्या डॉ शालिनी श्रीवास्तव, डॉ शशिकला सिंह, डॉ करुणा द्विवेदी, अनुपमा त्रिपाठी, मीनू सिंह, गरिमा सिंह, एवं महविद्यालय के वरिष्ठ लिपिक भानु प्रताप सिंह व प्रभाकर यादव उपस्थित रहें।