
18 अप्रैल को होगा माँ भगवती का विशाल भंडारा
अलीगढ़ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुबे के पड़ाव पर मां भगवती के विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा । ललित वार्ष्णेय ने बताया कि लगभग 25 वर्षों से नवरात्र की दशमी तिथि को विशाल भंडारे का आयोजन होता आ रहा है । दुबे के पड़ाव पर समस्त माता के भक्तों ने इस बार अलीगढ़ वासियों से विशेष आग्रह किया है कि माता रानी का प्रसाद जरूर ग्रहण करें । भंडारे में शहर के प्रमुख लोगों को भी आमंत्रित किया गया है । भंडारे में सम्मिलित होने के लिए आयोजकों ने बताया है भंडारे की तैयारी कर ली गई है । भंडारे की व्यवस्था भोला शंकर , लकी शेटी , खगेन्द्र शर्मा , ललित वार्ष्णेय , गोविंद , नवीन , आदि करेंगे ।
,