पुलिस के पहुंचते ही बालू खनन कर रहे मजदूर भागे
भवनाथपुर:प्रखंड के चपरी तथा मकरी पंचायत के बीच बहने वाली सदाबह ढंढ़रा नदी से अवैध बालू खनन कर बेचने तथा भंडारण किये जाने के विरुद्ध भवनाथपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार व अंचल निरीक्षक विभूति नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नदी से करीब एक हजार सीएफटी बालू जब्त करते हुए स्थानीय को जिम्मा दिया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
भवनाथपुर: से
चपारी तथा मकरी पंचायत के बीच बहने वाली सदाबह ढंढ़रा नदी से अवैध बालू खनन कर बेचने तथा भंडारण किये जाने के विरुद्ध भवनाथपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार व अंचल निरीक्षक विभूति नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नदी से करीब एक हजार सीएफटी बालू जब्त करते हुए स्थानीय को जिम्मा दिया।
ढंढ़रा नदी सदाबह नदी है। यह नदी भवनाथपुर तथा खरौंधी प्रखंड के लोगों के लिए लाइफ लाइन मानीं जाती है।पिछले दो वर्षों से ढंढ़रा नदी के बालू पर माफियाओं की नजर लग गई।प्रतिदिन माफिया मजदूरों से नदी का बालू छनवाते है और रात में ट्रैक्टर से बेचते हैं लोक प्रभात खबर से खबर छहप्ते ही गुरुवार को थाना प्रभारी कृष्ण कुमार तथा अंचल निरीक्षक विभूति नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से छापेमारी किया।साथ में केतार थाना प्रभारी रौशन कूमार वर्णवाल, हरिहरपुर ओपी प्रभारी निलेश कुमार, भवनाथपुर से एएसआई प्रदीप कुमार मौजूद थे. छापेमारी करने नदी में पुलिस के पहुंचते ही बालू खनन कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए।पुलिस मजदूर को बुलाते रही लेकिन वे नहीं रुके।नदी में दो सौ मीटर तक माफियाओं ने खनन कर बालू बेच दिया है।मौके पर जगह जगह करीब एक हजार सीएफटी बालू को जब्त किया गया। असनाबांध निवासी अजय सिंह को जब्त बालू को जिम्मा सौंपा गया।थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा भवनाथपुर थाना क्षेत्र में बालू खनन नहीं होता है,कुछ लोग छोटी छोटी नदियों, नाला से बालू खनन करते हैं तो उन सभी पर कारवाई किया जाएगा,कहा भवनाथपुर में बाहर से आने वाले अवैध बालू पर पैनी निगाह रहेगी।