
प्रेस नोट
डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर मीडिया असोसिएशन के माध्यम से आज दिनांक 25/06/2024 को ऑटोरिक्षा/ कॅब विंग चालक मालक संघटना की गई है।
डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर मीडिया असोसिएशन के माध्यम से आज दिनांक 25/06/2024 को ऑटोरिक्षा/ कॅब विंग चालक मालक संघटना की गई है। इस संचालक मंडल मैं अंकुश संजय मंडपे (अध्यक्ष नागपूर शहर), सुहास आत्माराम टेंभूर्ने (उपाध्यक्ष नागपुर शहर), विवेक देवीदास सूरपाम (सहसचिव), रितेश मेहर(सचिव), सचिन राजन गायमुखे (सदस्य) है।
इस नियुक्ति मैं डॉ. बाबसाहेब आंबेडकर मीडिया वेलफेयर असोसिएशन के (राष्ट्रीय अध्यक्ष) भागवत लाडगे जी व सिद्धार्थ साखरे( राष्ट्रीय अध्यक्ष) व नागपूर शहर अध्यक्ष गौरव गायगवली के उपस्थिती मैं यह नियुक्ति की गई है।
इस संगठन को बढ़ाने के लिए मजबूत करने का कार्य पुरी निष्ठा से ऑटो रिक्षा, कॅब चालक मालक करेंगे व अन्याय के खिलाफ आवाज उठायेंगे ।