
साठ हजार नकदी समेत जेवरात उड़ा ले गये चोर
घर में चोरी के बाद बिखरे सामान
लालगंज-प्रतापगढ़। अज्ञात चोरों ने घर में छत के रास्ते घुसकर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। लालगंज कोतवाली के नया का पुरवा बेलहा निवासी लालचन्द्र गौड़ शनिवार की रात खाना खाने के बाद परिवार सहित छत पर सोने चले गए। इसी बीच छत के रास्ते चोर घर में दाखिल हो गये। चोरों ने छत के जीने के समीप लगे दरवाजे में कुंडी लगा दिया। इसके बाद चोरों ने कमरे के अंदर
मौजूद बाक्सों व आलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के दस लाख के कीमती आभूषण उड़ा ले गये। चोर घर में रखा साठ हजार नकदी भी चोरी कर ले गये। रविवार की सुबह लालचन्द्र तथा उसके भाई गुलाबचन्द्र ने बाक्स व आलमारी के ताले टूटे देखे तो आवाक रह गये। सूचना पर डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची। पीड़ित ने घटना को लेकर लालगंज पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच कर घटना का खुलासा किया जाएगा।