
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ मिली जानकारी के मुताबिक पुसौली रेलवे स्टेशन के पास एक युवती की लाश की पहचान की गई है इस घटना की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई इसकी सूचना पर मिर्तक युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे मृतक की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के कैथी गांव के शिवपुजन राम की पुत्री क्रांती कुमारी 18 वर्षिय के रुप में पहचान कीया गया पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले कर कागज़ी कारवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वहीं मृतिका की मां के द्वारा बताया गया कि हमारे बेटी की तबीयत कुछ दिनों से ख़राब चल रही थी उसका दिमाग़ी संतुलन ठीक नही था इसलिए हमलोग अकेले कभी नही छोड़ते थे मगर कब वह कैसे रेलवे स्टेशन पर पहुंच गयी और ट्रेन की चपेट में आने से मौत होगयी भभुआ रोड के रेलवे सब इंस्पेक्टर निरंजन प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जी आर पी रेल्वे पुलिस फोर्स के द्वारा जानकारी मिली की पुसौली रेलवे स्टेशन के पास एक युवती की शव पड़ा है इसकी सूचना पर भभुआ रोड जीआरपी पुलिस टीम पुसौली रेलवे स्टेशन के पास पहुंचीं तो पाया की एक युवती की लाश रेल्व ट्रेक पर पड़ी है शव की पहचान करते हुए शव को भभुआ रोड जीआरपी स्टेशन लाकर कागज़ी कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम केलिए सदर अस्पताल भेज दिया गया