A2Z सभी खबर सभी जिले की

महंगी कारों को किराये से लेकर गिरवी रखकर लोगो कें साथ धोखाधड़ी करने वाला अकलीम गिरफ्तार

 



*“करीब 60 लाख रु. की मंहगी 7 कारे की जप्त”*

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। (जिला धार) दिनांक 12.07.25 को फरियादी बाबर पिता समद खान निवासी मनावर व अन्य लोगो द्वारा थाना मनावर पर रिपोर्ट लिखाई गई थी कि अकलीम खा निवासी मनावर द्वारा उनकी महँगी महँगी कारो को किराये का लालच देकर धोखाधडी कर आपराधिक न्यास भंग करने के संबंध में रिपोर्ट की थी। जिस पर थाना पर अपराध क्रमांक 451/25 धारा 316(2), 316(5), 318(4) भारतीय न्याय संहिता -2023 के अन्तर्गत दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह (भा.पु.से.) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर (रा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (मनावर) अनु बेनीवाल (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे टीम गठित की गई।

Related Articles


दौराने विवेचना में अकलीम खाँ पिता भुरे खाँ जाति मुसलमान निवासी मंसुरी मोहल्ला मनावर को दिनांक 12.07.2025 को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लेकर पुछताछ में अकलीम द्वारा बताये स्थानो से कुल साठ लाख रूपये की कुल 7 किमती कारों को जप्त किया गया।
(1) बाबर निवासी मनावर की अर्टिका कार MP09WK1679
(2) जावेद निवासी मनावर की वेगेनार कार MP09DK5672
(3) भागीरथ निवासी मनावर की ईको कार MP09WF2269
(4) विकास निवासी मनावर की वेगेनार कार MP13ZU2605
(5) सलमान खान निवासी सिंघाना मनावर की बोलेरो पिकअप MP11G1444
(6) मोहम्मद असलम निवासी खरगोन की स्वीफ्ट कार MP44CB1130
(7) गफुर अली निवासी खऱगोन की स्वीफ्ट कार MP46C3644

सराहनीय कार्य

निरीक्षक ईश्वरसिंह थाना प्रभारी मनावर, उनि मनोज पाटीदार, कार्य. प्र आर 638 ललित कुमरावत, आर 044 सचीन सोनेर, आर 145 राहुल सौलंकी का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!