
जिम में जाकर युवा बना रहे आकर्षक शरीर
राठ——– आकर्षक व मनभावन शरीर पाने के लिए ज्यादातर युवा जिम में जाकर घंटे कड़ी मेहनत कर अपने शरीर को बलिष्ठ व आकर्षक बना रहे हैं। जिससे जिम संचालकों की खासी कमाई हो रही है।
बताते चलें कि आदिकाल से लोगों में अपने शरीर को वलिष्ठ व आकर्षक बनाने की ललक ने दीवाना बना उन्हें व्यायामशाला,अखाड़े इत्यादि जगहों में जाने के लिए मजबूर कर रखा था। लेकिन आधुनिकता के बहाव में अब युवा वर्ग आधुनिक मशीनों का सहारा लेकर अपनी फिटनेस को बना रहा हैं।
नगर के पठानपुरा मोहल्ला में हीरा सेठ के बाड़े में संचालित जिम के ट्रेनर सोनू सोनी ने बताया कि गर्मियों की छुट्टी में युवा अपने शरीर को सुडौल बनाने के लिए,जबकि विभिन्न प्रकार की रोगों से ग्रसित होकर अपनी दिनचर्या सुधार हेतु लोग जिम आते हैं। उनकी जिम में किसी भी प्रकार का केमिकल युक्त शक्ति वर्धक पदार्थ खाने के लिए लोगों को बाध्य नहीं किया जाता है। जिसके कारण जिम प्रशिक्षणार्थियों से गुलजार रहती है।
नोट——