A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमुरादाबाद
कांठ के सलेमपुर विद्युत उपकेंद्र पर भाकियू टिकैत ने दिया धरना
विद्युत समस्याओं का समाधान न होने से खफा हैं किसान, विद्युत अधिकारियों का भी किया घेराव, आश्वासन पर माने किसान, सौंपा ज्ञापन


कांठ (मुरादाबाद, यूपी)। क्षेत्र की बिजली समस्याओं को लेकर नाराज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने कांठ तहसील क्षेत्र के सलेमपुर विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर यहां धरना प्रदर्शन करते हुए विद्युत अधिकारियों का घेराव किया और विद्युत समस्याओं को लेकर जमकर नाराजगी जताई। कई घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के बाद अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन पर किसानों ने धरने को शांत खत्म कर मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया। इसी के साथ भाकियू टिकैत कार्यकर्ताओं ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि यदि मांगों को जल्द ही पूरा नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

कांठ तहसील क्षेत्र में गांव सलेमपुर स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से सलेमपुर, गढ़ी, मुजफ्फरपुर टांडा, बेगमपुर, मिश्रीपुर, हीरापुर, समतगढ़ उर्फ सिकंदराबाद सहित खादर क्षेत्र के तमाम गांव को विद्युत आपूर्ति की जाती है। ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं का कहना है कि सलेमपुर विद्युत उपकेंद्र पर वर्तमान समय में करीब 22 घंटे विद्युत आपूर्ति मौजूद है, लेकिन गांव में मात्र 14 घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है, उसमें भी भारी कटौती और ब्रेकडाउन की समस्या बनी हुई है। इस उपकेंद्र से जुड़ी लाइनों के तार लोहे के हैं जिनमें आए दिन फाल्ट होते रहते हैं। इन तमाम समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकट का गुस्सा भड़क उठा और भाकियू पदाधिकारी, कार्यकर्ता, किसान व विद्युत उपभोक्ता कांठ तहसील अध्यक्ष दर्शन सिंह के नेतृत्व में इकट्ठे होकर विद्युत उपकेंद्र सलेमपुर पहुंचे और यहां पर समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ ही देर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिम यूपी चौधरी ऋषिपाल सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंच गए। यहां किसानों ने बिजली समस्याओं को लेकर भारी नाराजगी जाहिर की और कांठ के एसडीओ विद्युत ज्ञानेंद्र यादव, अवर अभियंता आदि अधिकारियों का घेराव किया। कई घंटे तक चल धरना प्रदर्शन के दौरान विद्युत अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन को खत्म करते हुए विद्युत समस्याओं के संबंध में अधिकारियों को ज्ञापन दिया।
विद्युत उपकेंद्र पर धरने में यह रहे शामिल
विद्युत समस्याओं को लेकर कांठ के सलेमपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन और अधिकारियों के घेराव के दौरान भाकियू टिकैत वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरदीप सिंह, जिला सचिव रामकला सिंह, तहसील प्रभारी सियाराम विश्नोई, नगराध्यक्ष अरविंद विश्नोई जॉनी, महेश कुमार, बलराज सिंह, मोहम्मद साजिद, पुष्पेंद्र सिंह, मेहर सिंह, धर्मपाल सैनी, हैप्पी विश्नोई, ओमपाल सैनी, मनी चौधरी, मोहम्मद आसिफ, राजेंद्र सिंह, अंशु चौधरी, सुशांत कुमार, राजेंद्र सिंह, उदयराज सिंह, सुशील कुमार, अमन कुमार, प्रिंस चौधरी, महीपाल सिंह आदि पदाधिकारी, कार्यकर्ता, किसान और विद्युत उपभोक्ता मौजूद रहे।