
चोरों ने अस्सी हजार नकदी समेत उडाये जेवरात
लालगंज, प्रतापगढ़। अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घुसकर जेवरात समेत अस्सी हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीडित ने घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। सांगीपुर थाना के देउम पूरब निवासी नंदलाल वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शुक्रवार की रात वह बच्चों सहित घर के बाहर सो रहा था। घर के अंदर उसकी पत्नी सो रही थी। इस बीच देर रात अज्ञात चोर घर के अंदर घुस गये। चोरों ने बाक्स का ताला तोडकर अस्सी हजार नकद तथा सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार को घर में चोरी का माहौल देख परिजन आवाक रह गये। पीडित ने घटना को लेकर शनिवार की सुबह सांगीपुर पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी बतायी जाती है।