
रिपोर्ट . संजीव कुमार कश्यप
भगवानपुर/लाम ग्रांट. भीषण गर्मी के चलते जानवर खोज रहे हैं पेड़ की छांव। पिछले 10 दिनों से बढ़ते तापमान के चलते गर्मी ने अपना रूद्र रूप ले लिया है भगवानपुर क्षेत्र में स्थित जंगलों से चारे पानी की कमी के कारण जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों में आ रहे हैं खेतों में खड़ी फसलों को जंगली जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं आपको बता दे चारे पानी की तलाश मे जंगल से भटककर किसानों के खेतो में खड़ी फसलों की तरफ रुक करने लगे है जानवर जंगलों से निकलकर अपनी प्यास बुझाने के लिए किसानों के खेतों में खड़ी फसलों की ओर आ रहे हैं जिससे फसलों को काफी नुकसान हो रहा है इस दौरान विक्रम सिंह ,राजू सिंह,काका ,सुरेश प्रसाद,संतरपाल ,धूमसिंह, विजयपाल कश्यप आदि उपस्थित रहे