
‘ पैरामेडिकल कॉलेजों में 29 जून से होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं
प्रदेश के विभिन्न पैरामेडिकल कॉलेजों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं 29 जून से छह जुलाई के परीक्षा के दिन ही संबंधित कॉलेज को परीक्षार्थी को मिले नंबर को इंड्री पैनल पर अपलोड करना होगा । प्रदेश के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेजों में परीक्षा का पैटर्न सुधारने की लगातार कोशिश की जा रही है । इस बार सभी परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई गई हैं । हर कॉलेज को डिजिटल प्लेटफार्म कनेक्शन करके उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी से भी निगरानी की गई । अब प्रयोगात्मक परीक्षा में भी सुधार की कोशिश शुरू की गई है । इसी रणनीति के तहत तीन से 10 जूनके बीच होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि बदल दी गई है । अब यह परीक्षा 29 जून से छह जुलाई बीच कराई जा रही है । स्टेट मेडिकल फैकल्टी ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है । इसके तहत जीएनएम , एएनएम और पैरामेडिकल कोर्स ( डिप्लोमा इन रेडियोथेरेपी , डिप्लोमा इन लैब टेक्नीशियन , डिप्लोमा इन एक्सरे टेक्नीशियन और डिप्लोमा इन फार्मेसी सहित ) सभी कोर्स को शामिल किया गया है । इन सभी कोर्स की प्रयोगात्मक परीक्षा जिस दिन होगी , उसी दिन संबंधित कॉलेज को मार्क इंट्री पैनल पर मार्क्स अपडेट करना होगा । इसके साथ लिखित परीक्षा का भी टर्म नंबर अपलोड करना होगा ।