
(फतेहपुर)। भाजयुमो नेता की संदिग्ध हालात में कानपुर से स्कार्पियो से गांव लौटते समय मौत हो गई। पुलिस तारकोल के टैंकर में पीछे से स्कार्पियो टकराने से हादसा होना बता रही है, जबकि परिजन साजिश के तहत हत्या की आशंका जता रहे हैं। उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मलवां कस्बा निवासी आशीष सिंह कछवाह (35) भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजुयमो) की कार्यकारिणी में सदस्य और ब्लॉक मंडल महामंत्री थे। वह अपने मित्र के साथ शनिवार को कानपुर गए थे। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार के पास मित्र को छोड़ने के बाद घर आ रहे थे।
पुलिस के मुताबिक कल्यानपुर थाने के गोपालगंज पीएचसी के पास तारकोल टैंकर में पीछे से स्कार्पियो टकराई है। स्कार्पियो में आगे हिस्से में तारकोल लगा है। इससे ही टैंकर से हादसा होना प्रतीत हो रहा है। हादसे के बाद स्कार्पियो अनियंत्रित होकर खंती में पलटी गई। किसी तरह आशीष सिंह को बाहर निकाला गया। पीएचसी में डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
आशीष के पिता विजय सिंह कछवाह की कई साल पहले मौत हो चुकी है। मलवां कस्बे में रोड पर कई दुकानें है। वह जमीन के कारोबार से भी जुड़े थे। वह चार बहनों में इकलौता भाई था। परिजनों ने बताया कि करीब चार साल पहले कानपुर के गुजैनी इलाके में आशीष की शादी हुई थी।हादसे से मां साधना देवी व बहनों का हाल बेहाल हो गया। परिजनों ने साजिश के तहत हत्या की आशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने बताया कि तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया सड़क हादसे में मौत हुई है।