
एनटीपीसी ने बालिका सशक्तिकरण कौशल प्रशिक्षण का किया आयोजन
गाडरवारा । भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी, एनटीपीसी, ने सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, को ध्यान में रखते हुए देश में बालिकाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व् उनके लिए समान अवसर पैदा करने हेतु अपनी नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व के पहल के तहत अपने प्रमुख बालिका सशक्तिकरण अभियान (जीईएम) का आयोजन एनटीपीसी गाडरवारा में 13 मई 2024 से हो रहा है। छात्राओं के सर्वांगीक विकास के लिए एनटीपीसी गाडरवारा ने इसी क्रम में जीवन कौशल प्रशिक्षण का आयोजन 27 मई 2024 को बाल भारती पब्लिक स्कूल के सभागार में किया। इस कार्यक्रम में श्रीमती प्रभा सोनी ने वक्ता के तौर पर भाग लिया एवं छात्राओं के साथ बातचीत की।