A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

मधेपुरा महेशुआ गांव में अचानक लगी भीष्म आग से करीब 40 घर जलकर हुआ राख, एक बच्ची की जिंदा जलने से हुई मौत

  • महेशुआ गांव में अचानक लगी आग से करीब 40 घर जलकर हुआ राख, एक बच्ची की जिंदा जलने से हुई मौत

 

मधेपुरा सदर प्रखंड के महेशुआ गांव में सोमवार की रात लगी आग लगभग 40 परिवार का घर जलकर राख हो गया। इस घटना में एक बच्ची जिंदा जल गई। मृतका की पहचान महेशुआ निवासी श्रवण कुमार दास की 7 वर्षीय बेटी कोमल कुमारी के रूप में हुई। सुबह में मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

 

जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर कैम्प कर रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अब तक जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित लोगों के लिए अब तक कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। ग्रामीण कुणाल कुमार ने कहा कि राहत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की मदद से सुबह में नाश्ता का व्यवस्था किया गया। लेकिन प्रशासन की ओर से खाना या पीने के पानी का भी कोई व्यवस्था नहीं किया है। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम लगभग 7 बजे घर में आग लगी थी। 5 दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से लगभग पांच घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Related Articles

 

जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास ने कहा कि लगभग 40 परिवार के 70 लोग इस घटना से प्रभावित हुआ है। अगलगी की घटना में लाखों के क्षति का अनुमान है। घटनास्थल पर मौजूद सीओ केशिका झा कैमरे पर कुछ बोलने से परहेज करते रहे। एसडीएम संतोष कुमार ने कहा कि व्यवस्था किया जा रहा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!