
रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। (जिला धार) अखिल भारतीय सिरवी महासभा की तहसील कार्यकारणी का गठन किया गया।
तहसील अध्यक्ष तेजालाल पंवार के द्वारा प्रतिनिधियों को अलग अलग पदों पर सर्वसम्मति से निर्वीरोध निर्वाचित किया गया !
श्रीआई माताजी मंदिर क्षत्रिय सिरवी समाज टोंकी में बैठक आयोजित की गई। जिसमें तहसील उपाध्यक्ष हिरालाल मुकाती सिंघाना, महासचिव दिपक परिहार बोरुद, सचिव सन्तोष सोलंकी टोंकी, कोषाध्यक्ष हुकुम आगल्चा (अध्यापक) बालीपुर, कृषि प्रकोष्ट प्रमुख भेरुलाल बर्फा कलवानी, विधार्थी प्रकोष्ट प्रमुख मोहनलाल सिंधड़ा सिंघाना, विधि एवं न्याय प्रकोष्ट प्रमुख अमित चोयल मनावर तथा मिडिया प्रकोष्ठ प्रभारी सोहनलाल काग को मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर गोपाल चोयल साततलाई, जितेन्द्र बर्फा गुलाटी, अन्तिम मुकाती कलवानी, सन्तोष बर्फा लुन्हेरा, नंदलाल काग साला, बाबूलाल राठौर उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को स्नेहीजनों, समाजजनों ने बधाई दी!
उक्त जानकारी तहसील मिडिया प्रभारी पत्रकार सोहनलाल काग ने दी!