
अतुल अंजान के निधन पर प्रमोद तिवारी व मोना ने जतायी पीड़ा
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय समन्वय समिति के सदस्य तथा स्वामीनाथन आयोग के सदस्य रहे अतुल कुमार अंजान के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है। राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि अतुल अंजान जी का सम्पूर्ण जीवन किसान मजदूर एवं समाज के पिछडे तबके के लोगों के लिए समर्पित रहा है। कांग्रेस नेताद्वय ने कहा कि अतुल अंजान के निधन से किसानों, मजदूरों एवं गरीबों का एक सच्चा हितैषी सदासर्वदा के लिए चला गया है। वहीं सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने अतुल के निधन को पारिवारिक मित्र खो देने की व्यक्तिगत क्षति भी कहा है। नेताद्वय का संयुक्त बयान यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत हुआ है।