
बास्केटबॉल फाइनल में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामां की टीम ने करमूका टीम को
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
कामां डीग जिले के कस्वा कामां में 69 वीं जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत दूसरे दिन संपन्न बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने उत्कर्ष खेल प्रदर्शन किया। बास्केटबॉल फाइनल में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामां की टीम ने करमूका टीम को हराया !
नोडल शारीरिक शिक्षक ग्रेड प्रथम करण सिंह ने बताया कि 17 वर्षीय छात्रा वर्ग के फाइनल में पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामां की टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करमूका की टीम को पराजित कर जिले स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किया वहीं 19 वर्षीय छात्रा वर्ग फाइनल मुकाबले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाहरौली डीग की टीम ने पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामां की टीम को पराजित कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बास्केटबॉल सेमीफाइनल 17 वर्षीय छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विलंग ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जनूथर की टीम को बड़े अंतर से हराकर विजय प्राप्त की और फाइनल में प्रवेश किया साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करमूका ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाहरौली को 34- 20 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 19 वर्षीय छात्र वर्ग सेमीफाइनल मुकाबले में महात्मा गांधी विद्यालय गढाजान की टीम ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लाडलाका को 17-5 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तो 19 वर्षीय छात्र वर्ग सेमीफाइनल मुकाबले में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय विलंग की टीम ने पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामां की टीम को परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक थान सिंह गोविंद सैनी महेंद्र सिंह गुर्जर रोहित गर्ग रमनलाल सैनी नीतू कुमारी ने प्रमुख निर्णायक भूमिका निभाई।