
मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,, (अखंड भारत न्यूज़)
धनबाद सांसद श्री ढूलू महतो जी एवं बाघमारा विधायक श्री शत्रुघ्न महतो जी के सहयोग से माटीगढ़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के अंतर्गत आज मंदिर की छत ढलाई का शुभारंभ हुआ। इस पावन अवसर पर माननीय सांसद श्री Dhullu Mahto जी स्वयं उपस्थित होकर मंदिर के पुजारी के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की तथा कंक्रीट की पहली कढ़ाई देकर ढलाई कार्य की शुरुआत की।
ज्ञात हो कि यह शिव मंदिर लगभग चालीस वर्षों पुराना है और समय के साथ इसकी संरचना जर्जर हो चुकी थी, जिससे श्रद्धालुओं के बीच असुरक्षा की भावना बनी हुई थी। इस विषय को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने माननीय सांसद एवं विधायक महोदय का ध्यान आकर्षित किया, जिसके उपरांत दोनों जनप्रतिनिधियों ने तत्परता दिखाते हुए मंदिर के पुनर्निर्माण का निर्णय लिया। मंदिर को तोड़कर नव-निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की गई, जिसका पहला महत्त्वपूर्ण चरण आज सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने माननीय सांसद श्री ढुलू महतो ज़ी जी का पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर हार्दिक स्वागत एवं सम्मान किया। ग्रामीणों ने इस धार्मिक कार्य में सांसद एवं विधायक महोदय द्वारा किए गए पूर्ण सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।