
आजमगढ़ कोतवाली छेत्र के सीतापुर मोहल्ला निवासी एक ब्यक्ति की नबली लड़की करीब करीब दो महीने से गायब थी पीड़ित ने कोतवाली के कै चककर काते मगर कोई सुनवाई नही हुई इस सदमे से पीड़ित के पुत्र ने सोमवार को जहर खा लिया किसी तरह से जान बच गयी सोमवार को लड़के के पिता की सदमे से मौत हो गई परिजनों का आरोप है की कही सुनवाई नही होने के कारण इनकी सदमे से मौत हो गई इससे छुब्ध परिजनों गौरीशंकर घाटके पास सव रखकर जाम कर दिया दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा बुझा कर सव का अंतिम संस्कार करवाया