*भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार कर ग्रामीणो को गुमराह कर रहे बगही गांव के दबंग ग्राम विकास अधिकारी सचिव अजय कन्नौजिया* थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ : कुदरहा – विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत बगही गांव निवासी रामजीत चौधरी ने गांव में हुए नाली निर्माण की गुणवत्ता की जाँच कराने के लिए आई जी आर एस संख्या 92518500010610 पर शिकायत किया था लेकिन गांव में तैनात ग्राम सचिव के द्वारा उस घटिहा नाली निर्माण कार्य को छिपाने के लिए जो रिपोर्ट लगाया गया है वह रिपोर्ट देख गांव के लोग दंग रह गए और ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में मौन धारण किए हुए हैं ऐसे लागता हो जैसे पूरे ब्लॉक के कर्मचारियों को साँप सूंघ गया है और ग्राम सचिव के द्वारा यह रिपोर्ट लगाया गया है। की रामजीत पुत्र शिवमूरत निवासी डेवडाण ग्राम राघउपुर का निवासी है। जबकि शिकायत कर्ता के द्वारा अपना ग्राम पंचायत बगही दर्शाया गया है और ब्लॉक के भ्र्स्ट अधिकारीयों के द्वारा हर बार ग्राम सभा बदल कर आख्या लगा दिया गया है जबकि शिकायत कर्ता का कहना है यह कोई नई बात नहीं है हमारे आई जी आर एस की शिकायत पर यह भी आख्या लगाया गया है। की राजेन्द्र निवासी बैडारी मुस्तकम विकास खण्ड कुदरहा प्रधानमंत्री आवास की मांग की है जब उसका स्थलीय निरिक्षण किया गया तो उनके पास आवास पाया गया है। जबकि पूरा मामला कुदरहा ब्लॉक के बगही का है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है जिस गांव में ग्राम सचिव की तैनाती है। उस गांव का नाम तक नहीं जानते और वहाँ से आठ किलोमीटर दूर गांव के नाम से आख्या लगा देते है