
श्री अग्रवाल परिषद मातृशक्ति का अधिष्ठापन समारोह हुआ सम्पन्न
श्री अग्रवाल परिषद मातृशक्ति का अधिष्ठापन समारोह व मातृदिवस कार्यक्रम शुक्रवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ संरक्षिका गीतिका अग्रवाल , संस्थापिका ज्योति मित्तल , सुनीता सिंहल , कमलेश अग्रवाल , अर्चना अग्रवाल , विनीता , गुनिका सिंहल , शिखा जिंदल , रचना गोयल , सीमा जैन , तूलिका अग्रवाल ने संयुक्त रूप से श्री अग्रसेन महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया | नई टीम को उनके पदानुसार शपथ दिलाई गई व मदर्स डे कार्यक्रम के तहत ग्रुप डांस व माँ व बच्चों पर नाट्य प्रस्तुति कर किया गया । उपाध्यक्ष नीरजा जैन , सह सचिव गार्गी गुप्ता , रुचि अग्रवाल , युक्ति अग्रवाल , दीप्ति , एकता , गुंजन सिंहल , शैली आदि मौजूद रहे । अध्यक्ष गुनिका सिंहल ने सभी का स्वागत किया तथा सचिव शिखा जिंदल ने सभी का आभार व्यक्त किया । मातृशक्ति के 72 सदस्य मौजूद रहे ।