
‘ ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के नौरंगाबाद के पास गुरुवार रात्रि ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई । पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया । मौत की खबर से परिवार में कोहरा मचा । जानकारी के मुताबिक , 25 वर्षीय अरुण पुत्र मुन्नालाल नौरंगाबाद का रहने वाला था । एसआई महेश ने बताया कि अरुण गुरुवार की शाम घर से निकला था । हादसे की सूचना पर परिजन उसको मेडिकल कॉलेज लेकर गए । जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया । रात्रि 9 बजे हमे इसकी जानकारी हुई । आज पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है । अरुण कैसे ट्रेन की चपेट में आया इसकी जानकारी नही हो पाई है ।