
आपका बोट आपकी ताकत-शिवानी एडवोकेट
आल ह्यूमंस सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि
1 जनवरी 2024 को जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष से अधिक हो गई है वह मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं।फार्म-छह के माध्यम से नए नाम जोड़ने और मृतकों और विस्थापितों के नाम मतदाता सूची से बाहर किए जायेंगे।। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर चलाए जाने वाले अभियान में जो मतदाता घर पर नहीं मिलते हैं, उनका भी सत्यापन किया जाना जरूरी है।
थिंक मानवाधिकार संगठन की एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डॉ कंचन जैन ने कहा कि लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सबकाफर्ज है” आपका वोट आपकी ताकत, दोनो बने देश की ताकत “सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो ।
मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, संरक्षक डॉ आरके शर्मा, निदेशक डॉक्टर नरेंद्र चौधरी, एडवोकेट आलोक मित्तल, एडवोकेट ज्ञानेंद्र चौधरी, डॉ अमित गुप्ता, शार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ एच सी अंजू लता जैन, रजनी गुप्ता, शकुंतला देवी, अनीता चौहान आदि ने मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा कि मतदाता ही संविधान की ताकत है।
हमारा मत ही राष्ट्र को संपूर्ण राष्ट्र बनाने में भागीदार होता है।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ