
भाजपा उम्मीदवार को मोदी – योगी के करिश्मे से ही आस
एक सांसद के तौर पर सतीश गौतम की हैट्रिक बहुत हदतक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करिश्मे पर टिकी है । मतदान के दिन ऐसे कई वोटर देखे गए जिन्होंने अपनी नाराजगी तो सतीश गौतम से जताई लेकिन मोदी और योगी के काम को बेहतरीन बताते हुए भाजपा को वोट डालने की बात कही । 2019 के चुनाव लगभग छह फीसदी मतदान इस बार कम हुआ । संकेत साफ है कि मतदाताओं ने उत्साह कम दिखाया । इस बार का चुनाव अनूठा इसलिए भी था क्योंकि स्थानीय जनप्रतिनिधि के प्रति नाराजगी के बाद भी भाजपा के पारंपरिक वोटरों में योगी – मोदी के प्रति अनुराग और आकर्षण कम नहीं हुआ ।