
दौसा।
रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास
सावन मास की तीसरे सोमवार को श्री सोमनाथ कावड़ यात्रा समिति दौसा के तत्वाधान में 30वीं कावड यात्रा श्री सोमनाथ महादेव मंदिर दौसा में गेटोलाव धाम [छोटा पुष्कर] से पवित्र जल लाकर बाबा सोमनाथ का जलाभिषेक किया। श्री सोमनाथ मंदिर पर कावड़ यात्रा पहुंचने पर श्री सोमनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नरेंद्र जैमन ने कावड़ यात्रा का स्वागत कर आरती की। रमेश मानपुरिया, संयोजक राजेश पारीक उपसंयोजक सतीश पारीक, चेतन पारीक लोकेश शर्मा, सतीश पापडदा, राजेश बिलोद वाले, नारायण बिलोद वाले, कैलाश विजय, दिनेश गुप्ता, रमेश छोकरवाड़ा, चिरंजी लाल गुप्ता, हरिनारायण गुप्ता चेतन आदि कावड़िये उपस्थित थे