अन्य खबरे

नगर निगम कटनी की शर्मनाक करतूत लावारिस लाश को कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर में रख निकाली शव यात्रा।

कटनी । नगर निगम कटनी की संवेदनहीनता और लापरवाही का एक शर्मनाक चेहरा सामने आया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि नगर निगम के कचरा ढोने वाले ट्रैक्टर में एक लावारिस शव को घसीटते हुए ट्राली में डाला जा रहा है। यह दृश्य न केवल अमानवीय है, बल्कि प्रशासनिक तंत्र की बेशर्मी और व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
जानकारी के अनुसार, यह ट्रैक्टर नगर निगम के अंतर्गत आता है, और इस व्यवस्था में यह सवाल उठ रहा है कि जव महापौर के पति के द्वारा शव सेवा “शव वाहन” के रूप में उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन इसका लाभ सिर्फ ‘चयनित’ लोगों को ही मिलता है। लावारिस और बेसहारा लोगों के लिए यह सुविधा या तो उपलब्ध नहीं है, या जानबूझकर नज़रअंदाज़ की जाती है।
स्थानीय सामाजिक संगठनों और नागरिकों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। सवाल उठता है कि जो व्यक्ति इस दुनिया से चला गया, वह भी किसी के परिवार का हिस्सा रहा होगा — क्या उसे इस तरह अंतिम विदाई देना मानवता के खिलाफ नहीं है?
कटनी जैसे शहर में जहां नगर निगम को नागरिकों की सेवा और गरिमा की रक्षा करनी चाहिए, वहां इस तरह की घटनाएं प्रशासन की सोच और व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को जवाब देना होगा कि आखिर क्यों लावारिस शवों के साथ इस प्रकार का व्यवहार हो रहा है

Back to top button
error: Content is protected !!