
टीकाकरण को लेकर हुई कार्यशाला, दिये गये टिप्स
लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में नियमित टीकाकरण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एएनएम व आशा संगिनी एवं सुपरवाइजर को टीकाकरण को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारियां प्रदान की गयी। अध्यक्षता करते हुए अधीक्षक डा. अरविन्द गुप्ता ने प्रशिक्षार्थियों को शिशुओं तथा माताओं व अन्य जरूरतमंदो को टीकाकरण की उपादेयता के विषय में भी विस्तार से बताया। डीआईओ डा. एएन राय तथा एसएमओ डा. सुषमिथा एवं विशेषज्ञ महेश सिंह ने टीकाकरण के सार्थक बिंदुओं का विस्तृत खाका प्रस्तुत किया। संचालन बीपीएम बृजेश पाण्डेय व संयोजन बीसीपीएम असद उल्ला ने किया। इस मौके पर डा. सुधाकर, देव कुमार दुबे, अर्चना चौबे, अनसुइया, भारती सिंह, खुशबू तिवारी आदि रहे।