
सिद्धार्थनगर। इटवा में ग्रामीण न्यायाल की स्थापना के विरोध में शनिवार को सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। जिसके चलते वादकारियों को तारीख लेकर लौटना पड़ा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदु कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं महामंत्री दिव्य प्रकाश शुक्ल के संचालन में कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।