A2Z सभी खबर सभी जिले कीबिहारबेतिया

बेतिया पुलिस द्वारा एक तस्कर को 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ(चरस) के साथ गिरफ्तार किया गया –

भंगहा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति मादक पदार्थ(चरस) को लेकर ग्राम पचरौता के तरफ से आ रहा है

बेतिया:- बिहार:- से सोहराब हुसैन कि रिपोर्ट 

बेतिया पुलिस द्वारा एक तस्कर को 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ(चरस) के साथ गिरफ्तार किया गया –

दिनांक 31.03.2024 को भंगहा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति मादक पदार्थ(चरस) को लेकर ग्राम पचरौता के तरफ से आ रहा है उक्त सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी हेतु भंगहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम बेहरी में पुहँच कर नाका लगाया गया। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चलाते हुए ग्राम पचरौता की तरफ से आ रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति मोटरसाइकिल को पीछे छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे गठित टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पकडाए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर नाम विनोद कुमार उम्र 35 वर्ष ,पे० ज्ञानी साह, सा० रामपुरवा टोला चपरिया, थाना मैनाटांड, जिला प० चंपारण बेतिया बताया। पकडाए हुए व्यक्ति का मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में तलाशी लेने पर उसके पास एक काला रंग का बैग बरामद हुआ जिसके अन्दर 10 किलो ग्राम चरस जैसा मादक पदार्थ(चरस) पाया गया। 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ(चरस) एंव मोटरसाइकिल के साथ विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। इस संदर्भ में भंगहा थाना कांड संख्या 27/24, दिनांक-31.03.2024 धारा-8/20(b)(II) (c)/21(c)/22(c)/23(c)/28/29 NDPS ACT दर्ज किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम/पता:-

Related Articles

1. विनोद कुमार उम्र 35 वर्ष, पे०-ज्ञानी साह ,सा०-रामपुरवा टोला चपरिया, थाना’-मैनाटांड, जिला-प० चंपारण बेतिया।

बरामदगीरू-

1. चरस- 10 किलोग्राम2

. मोटरसाईकिल -01 (एक)

बेतिया पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर।

Bihar Police

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!