
उत्तर प्रदेश : कुशीनगर नगर पंचायत सुकरौली में व्यापार मंडल तथा प्रशासन के आपसी सहयोग के मद्देनजर आज व्यापारियों तथा पुलिस प्रशासन की बैठक हुई। जिसमें व्यापारियों ने ‘ठठेरा गैंग’ के सफल खुलासे के लिए सुकरौली चौकी प्रभारी संदीप सिंह तथा उनकी टीम को बधाइयां दी। उन्होंने स्मृति चिन्ह तथा शाल देकर चौकी इंचार्ज का सम्मान भी किया। इसके अलावा व्यापारियों ने सुकरौली मार्केट में जाम की समस्या निवारण, रात में गश्त बढ़ाने की भी बात कही। बैठक में चौकी इंचार्ज संदीप सिंह ने सभी व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए दुकानों में कैमरा लगवाने, आसपास की संदेहात्मक गतिविधियों को पुलिस प्रशासन तक तत्काल अवगत कराने की बात करते हुए जनता से सहयोग की अपील भी की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यापारियों सहित आम जनता की सुरक्षा किसी भी दशा में की जाएगी। इसके आगामी होली त्योहार को सौहार्दपूर्ण मनाने की बात भी कही। इस बैठक में सुकरौली चौकी प्रभारी सहित अध्यक्ष राजनेति कश्यप, वरुण जायसवाल दीपक जायसवाल,दीपक गुप्ता , बैजू जयसवाल दिनेश सिंह संदीप जयसवाल कृष्णा जायसवाल सुरेश गुप्ता सोनू जायसवाल दिलीप जायसवाल गुप्ता, रामप्रवेश कश्यप , सत्यपाल शाही राकेश शर्मा कन्हैयालाल वर्मा अष्टभुजा श्रीवास्तव मनोज यादव धीरज त्रिपाठी शेषमणि सत्य प्रकाश गुप्त सहित सैकड़ो की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।