
जौनपुर निवासी युवक की मिर्जापुर में मिला शव हत्या की आशंका
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के युवक की मिर्जापुर जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने से परिजनों में सनसनी फैली हुई है। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अभी तक परिजनों द्वारा किसी भी थाने में तहरीर नहीं दिया है।
रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मई मुसईपुर निवासी
समरनाथ यादव 30 वर्ष पुत्र बांकेलाल यादव भदोही नगर में किसी प्राइवेट फैक्ट्री में रहकर काम करता था। शुक्रवार की सुबह फैक्ट्री में काम करने के लिए गया और फैक्ट्री के अंदर 5:30 बजे तक काम किया इसके बाद से ही संदिग्ध परिस्थितियों में समरनाथ गायब हो गया। रात भर जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। फैक्ट्री में युवक की ही गांव के चार-पांच लोग काम करते हैं शनिवार की सुबह परिजन उनके घर गए और समरनाथ की पूछताछ किया तो काम करने वाले लड़कों ने कोई जानकारी नहीं होने की बात बताइ।
बताते हैं कि रविवार की सुबह रामपुर थाने पर चील्ह थाना से फोन आया की एक युवक की हत्या कर संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ के नीचे शव पड़ा हुआ है। रामपुर थाने के जरिए सूचना परिजनों को मिली जब परिजन मौके पर पहुंचे तो चील्ह थाना क्षेत्र टेड़वा गांव से आगे मेन रोड से 100 मीटर बगल शीशम पेड़ के नीचे बैठे पोजिशन में मृतक समरनाथ की बाडी पड़ी हुई थी। मृतक के ऊपर हेलमेट लगा हुआ था बगल में उसकी बाइक भी खड़ी थी जिसकी चाबी नदारत थी। पुलिस ने उसकी मोबाइल की खोजबीन किया लेकिन मोबाइल भी नहीं मिला। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।