
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को जिले में आएंगे और यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सपा सुप्रीमो सोमवार को सुबह 11 बजे मुख्यालय के बीएसए ग्राउंड पर पहुंचेंगे तथा डुमरियागंज सीट से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सपा नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय एवं जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने जनपदवासियों से सभा को सफल बनाने की अपील की है।