आज बिलारी विधानसभा के मंडल खबरी अब्बल के शक्ति केंद्र पर बीरमपुर बूथ सिहाली माला में
कार्यशाला का आयोजन हुआ सिहाली माला में

ब्रेकिंग न्यूज़ आज दिनांक 17/02/2024 को बिलारी विधानसभा के मंडल खबरी अब्बल के शक्ति केंद्र बीरमपुर के बूथ सिहाली माला में
पंडित रामसहाय मैमोरियल पब्लिक स्कूल में लाभार्थी कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री श्री चंन्द्रपाल सिंह सैनी जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष श्री देवदत्त दिवाकर जी ने की संचालन मंडल महामंत्री दयाराम मौर्य जी ने किया कार्यशाला में मंचशीन पदाधिकारी विधानसभा के संयोजक श्री लवली उर्फ विश्वास यादव जी लोकसभा लाभार्थी प्रमुख श्री मती गीता शर्मा जी लोकसभा सम्भल के लाभार्थी संयोजक श्री प्रेमसिंह दहिया विधानसभा विस्तारक श्री संजय चौधरी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री आनन्दी प्रसाद प्रजापति किसान मोर्चा के जिला महामंत्री श्री भारत सिंह मौर्य जी लाभार्थी विधानसभा संयोजक रचित माथुर जगवीर मौर्य लाखन सिंह पाल हरवीर पाल जोगन्द्र गोस्वामी मुकीम हैदर सोनू यादव और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे और आदि
मुकीम हैदर ब्यूरो चीफ मुरादाबाद