
*आरपीएफ चौकी प्रभारी मझगवां विजय बहादुर सिंह की सतर्कता से महिला को वापस मिला मोबाइल फोन*
मझगवां आरपीएफ चौकी प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन क्रमांक 11273 में एक महिला का फोन छूट गया है जिसकी जानकारी उपरांत चौकी प्रभारी ने महिला यात्री राजकुमारी महेलगमैया पति पति लखनलाल उम्र 58 वर्ष निवासी नयाखेड़ा गाडरवारा रोड बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम की पहचान कर उनका मोबाइल फोन उनको वापस किया।