
मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत पलेहरा भोईटोला में सी सी रोड का हो रहा निर्माण कार्य 2023 में होना था निर्माण अभी तक नहीं हुआ पूर्ण
बता दें सी सी रोड का लंबाई 400 मीटर है जोकी 8 लाख रुपए के सुकृत राशि से हो रहा निर्माण कार्य लेकिन घटिया मटेरियल व नीचे बेस नही बिछाया जा रहा है जिससे सी सी रोड की मोटाई 5इंच है जबकि सी सी रोड की मोटाई एक फीट होता है बताया जा रहा है 2023 में सी सी रोड का काम पांच सप्ताह हुआ था पर भ्रष्टाचार में लीन सरपंच सचिव द्वारा अभी तक 5 सप्ताह का ले लेवर पेमेंट नहीं की गई है