
कटनी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीरंजन द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन रामदेव कभी पैदल तो कभी बाइक से अचानक ही क्षेत्र के भ्रमण पर निकल पड़ते हैं। रात्रि के समय आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। आज क्षेत्र के औचक भ्रमण के दौरान एक अवैध शराब के ठिकाने पर दबिश देते हुए रंगनाथ नगर पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
बातचीत करते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि थाना क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गतिविधियों एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। एसपी श्रीरंजन के निर्देशानुसार आज देर शाम क्षेत्र का भ्रमण करते हुए उन स्थानों का भी भ्रमण किया गया जो कि एकदम सुनसान पड़े रहते हैं। सुनसान मैदान में शराबखोरी जुआ सहित अन्य आपराधिक घटनाएं होने की आशंका रहती है इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसे चिन्हित स्थलों पर भी पेट्रोलिंग की गई। पेट्रोलिंग करते हुए थाना क्षेत्र में एक जगह अवैध शराब विक्रय किए जाने की सूचना मुखबिर द्वारा दी गई जिस पर रेट कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति बहाल रखने के लिए इस तरह की गतिविधियां आगे भी संचालित की जाती रहेगी।