A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबिहार

हत्या मामले में फरार तीन आरोपियों के घरों पर कुर्की, शेखपुरा में 1 साल पहले युवक की हत्या की गई थी, घर का सारा सामान जप्त कर लिया गया। शेखपुरा से तरुण कुमार की रिपोर्ट

टाइटल : शेखपुरा में 1 साल पहले युवक की हत्या की थी, घर का सारा सामान जप्त कर लिया गया, तीन हथियारों के घरों में कुर्की जपती की गई..
शेखपुरा / पथला फरगांव / तीन हत्या आरोपियों के घरों पर कुर्सी जप्ति : शेखपुरा में रविवार को कड़ी घेराबंदी के बीच नगर थाना क्षेत्र के पथला फॉर गांव में हत्या के एक मामले में एक साल से फरार चल रहे तीन हत्या आरोपियों के घरों पर कुर्की जबती की गई। कुर्की की कार्रवाई का नेतृत्व नगर थाना अध्यक्षसह पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार के द्वारा की गई।
बताते चले की पथला फरगांव निवासी प्रभु यादव के दो पुत्र नंदन यादव और लालू यादव तथा बालक यादव के पुत्र सोनू यादव उर्फ कौशल यादव के घर पर रखे सभी सामानों के साथ-साथ खिड़की, दरवाजा, चौकी पलंग बक्सा इत्यादि सामानों को पुलिस ने घर से बाहर निकाल कर जप्त कर लिया है।
बताते चले कि पुलिस ने सभी सामानों को ट्रैक्टर पर लादकर नगर थाना के मलखाना में जमा कर दिया है। नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि बीते साल 1 अप्रैल के दिन शेखपुरा शहर के हसनगंज रेलवे गुमटी के पास घात लगाए बदमाशों ने पथला हर गांव के एक युवक फूदन यादव को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
👉 आपको बता दें की हत्या के संबंध में मृतक के भाई गंगल यादव द्वारा स्थानीय नगर थाना में एक प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। 13 लोगों को नाम जद अभियुक्त बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 10 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज चुकी है लेकिन मुख्य आरोपी चंदन यादव सहित तीन फरार चल रहा था। फरार चल रहे आरोपियों के घरों पर आज कुर्की जपतीकी गई है।
👉 इसे भी पढ़ें : बहू की हत्या मामले में फरार सांस गिरफ्तार, पति सहित चार आरोपी पहले से जेल में बंद.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!