
नौ दिवसीय श्री राम कथा के शानदार और ऐतिहासिक आयोजन के लिए पांडिया परिवार को बहुत बहुत बधाई धन्य हैं पांडिया परिवार ओर उनकी टीम जिन्होंने इस विशाल आयोजन को दिन रात एक कर के सफल बनाया प्रभू श्रीराम की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे ।भगवान श्री राम की कथा हमारे समाज को अनुशासन ओर प्रेम तथा सदभाव का संदेश देती है। जिन घरों में भगवान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण सहित हमारे देवी देवताओं एवं महापुरुषों की कथाओं का गुणगान होता है उन परिवारों में हमेशा सुख शांति बरसती है। कथावाचक धर्मशास्त्राचार्य डॉ. पं.श्रीबालकृष्ण जी कौशिक द्वारा कथा के दौरान बताया गया की रामायण बताती है कि कुछ गुणों को अपनाकर और कुछ खास बातों का ध्यान में रखकर मर्यादा एवं अनुशासन वाला जीवन जीना चाहिए। इससे बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। रामायण एक राजपरिवार और राजवंश की कहानी है जो पति-पत्नी, भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के आपसी रिश्तों के आदर्श पेश करती है। पुन: पांडिया परिवार का बहुत-बहुत आभार।