
*रेडीमेड व्यापारी प्रकाश लालवानी की तलाश के लिये अब तक हुए पुलिसिया प्रयासों को सतना सीएसपी ने किया साझा*
1-गुमशुदा प्रकाश लालवानी की पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सतना, सउनि विनोद रैकवार, प्र.आर. 197 रजनीश को शामिल करते हुए एसआईटी गठित की गई जिनके द्वारा लगातार प्रकाश लालवानी की पता तलाश के प्रयास किए जा रहे है।
2- गुमशुदा प्रकाश लालवानी की पता तलाश हेतु शहर के लगभग 250 सीसीटीवी कैमरो की 24 घण्टे की रिकार्डिंग देखी गई।
3-क्राइम क्रिमनिल नेटवर्क सिस्टम के पोर्टल मे भी गुमशुदा प्रकाश लालवानी का पूरा डाटा फीड किया जाकर लगातार मानिटरिंग की जा रही है।
4- गुमशुदा प्रकाश लालवानी की पता तलाश हेतु दूरदर्शन,आकाशवाणी मे भी जानकारी भेजी जाकर गजट प्रकाशन कराया गया है।
5- देश भर के पुलिस अधीक्षको को गुमशुदा प्रकाश लालवानी के हुलिया, मोटर सायकल आदि जानकारी मेल की गई है।
6- गुमशुदा प्रकाश लालवानी के मोबाईल के काल डिटेल व लोकेशन लिए जाने का प्रयास सायबर टीम द्वारा लगातार किए जा रहे है।
7- गुमशुदा प्रकाश लालवानी के परिजनो से भी समय – समय पर चर्चा की जाकर उनके द्वारा बताए गए बिन्दुओ पर तस्दीक की जा रही है। परिजनो द्वारा बताए गए संदेह के आधार पर उसके मित्र सुरजीत सिंह गुर्जर को बीना से पूँछताछ के लिए थाना सिटी कोतवाली सतना लाया गया था व उससे दो दिन विस्तृत पूँछताछ की गई व परिजनो को भी बात करने का अवसर दिया गया। सुरजीत गुर्जर के मोबाईल की काल डिटेल व लोकेशन आदि की जानकारी ली गई और व्हाटसअप व इंटरनेट कालिग के डाटा रिकवर करने हेतु मोबाईल जप्त किया जाकर फारेंसिक लैब भेजा गया है।
8- परिजनो की शंका के आधार पर सुरजीत के रिस्तेदार राजवीर गुर्जर को ग्वालियर से सतना लाया जाकर विस्तृत पूँछताछ की गई व उसकी भी इलेक्ट्रानिक साधनो की जाँच की गई।
9-पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकाश लालवानी की तलाश मे सूचनाए एकत्र करने हेतु मुखबिरो को सक्रिय किए जाने हेतु ईनाम की उद्घोषणा की गई है।
10-प्रकाश लालवानी के बैंक एकाउण्ट की भी जानकारी प्राप्त कर उसकी समीक्षा की गई।
11- प्रकाश लालवानी की तलाश हेतु अलग अलग चार टीमे उत्तर प्रदेश , पंजाब, दिल्ली, बिहार मे भेजी गई है। जो इनकी पता तलाश कर रहे है।
12-इनकी जानकारी हेतु फोटो पम्पलेट्स शहर के विभिन्न स्थानो पर व सीमावर्ती राज्य मे चश्पा कराए गए है यहाँ तक कि यहाँ से बाहर जाने वाली ट्रेनो व बसो मे पम्पलेट्स लगाए गए है साथ ही सोशल मीडिया मे भी प्रचार प्रसार किया गया है।
13- जमीन के कारोबारी व बाजार के कारोबारियो से भी इनके संबंध मे जानकारी एकत्र की जा रही है।
14-परिजनो से मिलकर इनके लेनदेन व किसी से दुश्मनी आदि के बारे मे भी पूँछताछ की गई किसी से भी दुश्मनी व रंजिश होना नही बताया गया है। इस पर और पता की जा रही है।
15- समस्त इलेक्ट्रानिक संसाधनो का उपयोग प्रकाश लालवानी की पता तलाश मे किया जा रहा है। पुलिस की ओर से हर संभव प्रयास प्रकाश लालवानी की पता तलाश हेतु किया जा रहा है। बगहा के आसपास के गाँवो मे भी फोटो पम्पलेट के आधार पर पता तलाश की जा रही है। एसआईटी प्रकाश लालवानी के परिजनो के सतत् सम्पर्क मे है तथा पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही से प्रकाश लालवानी के परिजनो को अवगत कराया जा रहा है एवं उनकी आशंकाओ से भी अवगत होकर उस दिशा मे भी कार्य कर रही है। शीघ्र ही प्रकाश लालवानी को तलाश लिया जायेगा।