
💥 *बड़ी खबर*💥
*पशु तस्कर को हफ्ता देना पड़ा महंगा, विहिप कार्यकर्ताओ ने पकड़ा गौवंश से लोड वाहन, ड्राइवर ने खोल दिये कई राज*
मोहन सरकार में नही रुक रही पशु तस्करी, हर थाना क्षेत्र से बेधड़क निकलती है पशुओ से लोड गाड़ी, अमरपाटन में बीती रात ऐसी ही एक पशुओ से लोड ट्रक को विहिप कार्यकर्ताओं ने पकड़ा है , जिसके बाद वाहन और आरोपी चालक को पुलिस के हवाले किया है, बता दे कि अमरपाटन के रामनगर रोड ओवर ब्रिज के नीचे पान की दुकान के पास रुके ट्रक ड्राइवर को पकड़ा है और वाहन से करीब 30 नग मवेशियों को भी जप्त किया गया है। मगर पकड़े गए आरोपी ने कई राज खोल कर रख दिये हैं चालक की माने तो ओवर ब्रिज के नीचे पान दुकान चलाने वाले राहुल वासुदेवा को हर चक्कर के 2 हज़ार देने होते है जो पैसे जिम्मेदारो तक पहुंचाया जाता थे। और यही हफ्ता देने के रुकने पर पकड़ा गया पशु तस्कर, आला अधिकारी अगर राहुल नाम के युवक से हफ्ता वसूली के बारे पूछताछ करे तो इस अवैध वसूली केंद्र के पीछे कई वर्दीधारी के नाम भी सामने आ सकते हैं।