http://नोहर(मोहरसिंह)जिला हनुमानगढ़ ,राजस्थान। _________________________ 2024 में होने वाले फर्ज हज के लिए अरब की सरजमीं मक्का और मदीना की यात्रा पर नोहर से 12 लोग हज के लिए जा रहे है । इन हाजियों में मुस्लिम अमन इंसाफ समिति के अध्यक्ष दादा नवाबदीन और इनकी पत्नी कुर्सेदा बानो हज के लिए 26 मई को दोपहर 11.55 पर जयपुर एयरपोर्ट से मदीना सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे । यह यात्रा 46 दिन के करीब की यात्रा है । इन दिनों में मक्का और मदीना की पवित्र धरती पर इस्लाम धर्म के मुताबिक हज के सारे बताए हुए कानून को फोलो करके हाजी हज करके वापस 10 जुलाई को अपने वतन हिन्द की ओर रवाना होंगे । तमाम हाजियों को हज की इस यात्रा की व हज की अग्रिम बहुत बहुत बधाई मुबारकबाद।। मोहरसिंह...वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज जिला रिपोर्टर हनुमानगढ़।