
सतना: आगामी लोकसभा चुनाव को जिताने लोकसभा सतना भाजपा मण्डल जसो अन्तर्गत ग्राम पंचायत चुनहा के बूथ विजय संकल्प की बैठक विधान सभा नागोद प्रभारी श्री रामसहाय गौतम जी के मुख्य अतिथि व मण्डल अध्यक्ष जसो श्री कृष्णशरण सिंह जी की अध्यक्षता , व श्री मनीष प्रताप सिंह (राव साहब सुरदहा) विधान सभा संयोजक, श्री सुनील सिंह मण्डल उपाध्यक्ष, श्रीमती स्नेहलता बैरागी महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जसो के विसिस्ट अतिथ्य में बैठक संपन्न हुईं। बैठक में भारतीय जनता पार्टी को ग्राम पंचायत चुनहा की तीनों पोलिंग जिताने का संकल्प उपस्थित कार्यकर्ताओ ने लिया साथ ही अतिथियों ने मोदी का संदेश सभी को राम-राम कह कर दिया एवं सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास की प्रेरणा के साथ विजय का संकल्प लिया बैठक में श्री पारसनाथ शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत चुनहा, श्री तुलसीदास बैरागी बूथ अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार गर्ग श्री प्रदीप कुशवाहा राजेंद्र कुमार गर्ग ओमप्रकाश गौतम पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा अश्विनी कुमार मिश्रा, रजनीश कोल ,श्रीमती कांति कोरी , राकेश गर्ग,श्रीमती उर्मिला पाल कमला कुशवाहा सहित अनेकों जेस्ट स्रेस्ट कार्यकर्ता उपस्थित रहे