
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कोटा की जिला कार्यकारिणी का गठन प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र नागर, प्रदेश मंत्री लेखराज कसाना एवं संरक्षक राहुल सक्सेना के निर्देशन में संपन्न हुआ। संघ के जिला अध्यक्ष के पद पर हनुमान प्रसाद नागर को निर्वाचित किया गया तथा जिला संयोजक महावीर प्रसाद शर्मा एवं जिला मंत्री बालेंद्र चौधरी एवं सभाध्यक्ष नवनीत गौतम निर्वाचित हुए। जिला अध्यक्ष द्वारा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें उपसभा अध्यक्ष पवन नामदेव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोधराज मीणा, मनीष श्रीवास्तव, जयदीप जैन, असलम खान, उपाध्यक्ष नवल किशोर मीणा, विजय शंकर वैष्णव, शैलेश गौतम, ओम प्रकाश गोड, बनवारी लाल, राजेंद्र शर्मा, संगठन मंत्री महेश कुमार मीणा, महेश कुमार महेश्वरी, प्रदीप मालव, मनीष वसुवाल, सुरेंद्र जांगिड़, ललित बाटकी, संयुक्त मंत्री मिलन कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रकाश नागर, महिला मंत्री इंदिरा शाक्य, अनीता चौधरी, संयुक्त महिला मंत्री कंचन यादव, उच्च माध्यमिक शिक्षक प्रतिनिधि दीपा शर्मा, मेघा अरोड़ा, माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि मुकेश गौतम, प्रारंभिक शिक्षा प्रतिनिधि बाबूलाल नागर, शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि हरि प्रकाश मीण,ा मंत्रालयिक प्रतिनिधि दीपक योगी निर्वाचित हुए। संघ के सभी पदाधिकारी द्वारा संगठन को जिला एवं सभी ब्लॉक में मजबूत करने के लिए सदस्यता कर शिक्षकों को संगठन से जोड़ा जाएगा। शिक्षा विभाग के संचालित सभी कार्यक्रमों से शिक्षकों को जोड़ते हुए शिक्षक हित में कार्य कर शिक्षकों के विभिन्न कार्य पूर्ण करने एवं शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए नियमित संगठन स्तर पर प्रयास किया जाएगा सभी सदस्यों द्वारा संगठन में निष्ठा से कार्य करते हुए विभाग एवं शिक्षकों के हित में कार्य करने का संकल्प किया गया।