
शांतीनगर थाना क्षेत्र में दहीबाजार चौक में गुरुवार को भीषण आग लग गई। रेलवे लाइन के पास कूड़ा जलते समय आग लग गई। जिससे आग की लपेटे तेजी से फैलने लगी। अग्निशामक दल और आपातकालीन विभाग ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए दो फायर ब्रिगेड वाहनों को घटनास्थल पर भेजा। अग्निशामक कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और इसे आगे में फैलने से रोक दिया। किसी की घायल होने की सूचना नहीं है।