
पुण्यतिथि पर याद किये गये डा. वीरेन्द्र मिश्र, अर्पित हुई पुष्पांजलि
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित पुनीत इण्टर कालेज परिसर में बुधवार को कई विद्यालयों के संस्थापक एवं प्रबन्धक रहे चिकित्सा विशेषज्ञ डा. वीरेन्द्र मिश्र की पुण्यतिथि पर स्मृति को नमन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने डा. वीरेन्द्र मिश्र द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिये गये योगदान को अविस्मरणीय बताया गया। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने डा. वीरेन्द्र के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुराग पाठक ने भी डा. वीरेन्द्र के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संयोजन पूर्व प्रधानाचार्या डॉ. पूर्णिमा मिश्रा, डॉ. पूजा मिश्रा, डॉ. वर्तिका मिश्रा ने किया। पूर्व प्राचार्य डॉ. दुर्गा प्रसाद ओझा ने डा. वीरेन्द्र के योगदान का विषय प्रवर्तन रखा। अतिथियों का स्वागत सह संयोजक इं. जितेन्द्र त्रिपाठी व आभार प्रदर्शन डॉ. सिद्धार्थ त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मिश्र, पूर्व प्राचार्य दयाशंकर पाण्डेय, शोभा श्रीवास्तव, बीएन तिवारी, नीलम ओझा, इं. सुनील पाण्डेय, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, राहुल मिश्र आदि रहे।