मैं हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मार’- महंत के बयान के खिलाफ भाजपा ने बनाया नया चुनावी नारा
प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी कांग्रेस के निचले स्तर का प्रमाण है। इस तरह की गलत बयानबाजी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जा सकती। वर्मा जी ने कहा कि मैं भी हूं मोदी का परिवार, पहले लाठी मुझे मारो’। अब यह वाक्य जनता की आवाज बन चुकी है। इस विषय को लेकर भाजपा जनता तक जाएगी और जनता इस प्रकार के अमर्यादित बयान देने वालों को सजा देगी, जो स्वयं ही विधानसभा के अध्यक्ष रहे हो, जो इतने लंबे कार्यकाल से संसदीय मान बिंदुओं के लिए सबको समझाते रहे हैं, जो वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष हैं। उन्हें इस तरह का बयान शोभा नहीं देतामैं हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मार’- महंत के बयान के खिलाफ भाजपा ने बनाया नया चुनावी नारा जिसमें जिला मंत्री कवि वर्मा भाजपा मंडल मालखरौदा महामंत्री अमृत साहू बूथ अध्यक्ष मदन यादव युवा मोर्चा उपाध्यक्ष निशांत गवेल शोशल मिडिया प्रभारी उत्तम धर्मपाल नवमन चन्द्रा जीवन गवेल एव सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे