
क्या अमरपाटन न्यायालय परिसर के अंदर, जर्ज़र भवन में खंड शिक्षा अधिकारी ( BEO) कार्यालय संचालित है ????
बता दे कि कई वर्ष पूर्व अमरपाटन न्यायालय परिसर से 2 km दूर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार कार्यालय को, जगह कमी और जर्ज़र भवन का हवाला देते हुए, स्थानंतरित किया गया,
ये सर्व विदित है कि, इससे दूर दराज से कार्यालय आने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।।
वर्तमान में उसी पुराने जर्ज़र भवन में BEO कार्यालय लग रहा है और बाकी के कक्ष बंद पड़े है।।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल से रिपोर्टर रोहित पाठक मैहर की खबर