
*ग्राम माधवगढ़ से निकलने वाली सतना–रीवा रोड़ के किनारे खुलेआम संचालित है मांस की अवैध दुकानें, जिला प्रशासन नही करा पा रहा मुख्यमंत्री के आदेश का पालन*
सतना (मध्य प्रदेश):– ग्राम मांधवगढ़ से निकलने वाली सतना–रीवा रोड़ के किनारे अवैध रूप से मांस की दुकानें संचालित है जिसके कारण निकलने वाले राहगीरों और विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को काफी असुविधा हो रही है। जहां ये अवैध रूप से मांस की दुकानें धड्डले से संचालित है वही पास में शराब की दुकान भी संचालित है जिसके कारण वह स्थान असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। सतना रीवा अति व्यस्ततम मार्ग है जहां से सभी प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों का भी निकालना होता है लेकिन इनके द्वारा अवैध दुकानों के संबंध में चुप्पी साधकर नजरंदाज करना समझ से परे है। अब देखना यह है की जिला प्रशासन कब उक्त मामले को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री जी के आदेश का पालन करने ये अपने आप को सक्षम बना पाएंगे।