
*राज्य मंत्री गौतम टेटवाल के जन्मदिन के उपलक्ष में पीएम श्री स्कूल भ्याना में फल वितरण किए गए*
*राज्य मंत्री गौतम टेटवाल का जन्मदिन धाम धूम से मनाया*
भ्याना—-
सारंगपुर विधानसभा के विधायक राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा एंव कोशल विकास तथा उज्जैन, बड़वानी जिले के प्रभारी डॉ गौतम टेटवाल जी को जन्मदिन के अवसर पर जनपद सदस्य शाहिद मंसूरी के द्वारा पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भ्याना में कॉफी, लीड, फल फ्रूट एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया।
शाहिद मंसूरी मित्र मंडल के द्वारा सारंगपुर सेवा सदन कार्यालय पहुँच कर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ गोतम टेटवाल को जन्मदिन बड़ी धूमधाम से साथ मनाया गया।
इस मौके पर अपने लाडले नेता को बधाई देने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। राज्यमंत्री जन्म दिवस समारोह में सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाज सेवक पत्रकार एवं लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि मेरे जन्मदिन को विशेष और अविस्मरणीय बनाने के लिए आप सभी का हृदय से आभार
इस अवसर पर सारंगपुर जनपद सदस्य शाहिद भाई मंसूरी सरपंच रामचरण गुर्जर सरपंच मोती सिंह तोमर मंडल अध्यक्ष गिरवर भंडारी अमित पालीवाल यशवंत यादव प्राचार्य राम सिंह कटारे मोहम्मद खान पवन पाटीदार फूलचंद अहीरवार पूर्व सरपंच धर्मेंद्र गुप्ता सद्दाम अली एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।